बिहार में नीतीश कुमार कल शाम साढ़े चार बजे सीएम पद की शपथ लेंगे. बिहार में नीतीश कुमार की कुर्सी तो पक्की थी, लेकिन बीजेपी ने सबको सरप्राइज कर दिया है. बिहार में बीजेपी नेता के तौर पर दो नए चेहरे सामने लेकर आ गई है. अब तक बिहार में सुशील मोदी बीजेपी का चेहरा थे, वो नीतीश कुमार के भी फेवरेट हैं. इस बार बीजेपी ने उनकी जगह पर तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को नया नेता और उपनेता बना दिया है. इन्हीं को नए उपमुख्यमंत्री के तौर पर भी देखा जा रहा है. बिहार में बीजेपी के ये नए तेवर इस बार नीतीश कुमार के लिए बहुत बड़ा चैलेंज हैं. देखिए बेहद खास शो, चित्रा त्रिपाठी के साथ.