scorecardresearch
 
Advertisement

Train Accident: 12 कोच, 1053 यात्री और पटरी से उतरी ट्रेन...जलपाईगुड़ी में दर्दनाक हादसा

Train Accident: 12 कोच, 1053 यात्री और पटरी से उतरी ट्रेन...जलपाईगुड़ी में दर्दनाक हादसा

गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस शाम करीब 5 बजे जलपाईगुड़ी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में फिलहाल 5 लोगों की मौत की खबर है जबकि 40 लोग घायल हुए हैं. ट्रेन में करीब 1200 यात्री सवार थे. अभी तक रेस्क्यू टीम केवल 40 लोगों को ट्रेन से निकाल पाई है. हालांकि रेस्क्यू के लिए NDRF की टीम भी वहीं मौजूद है. बीकानेर एक्सप्रेस की जो 12 बोगियां पटरी से अचानक उतरीं उनमें 1053 यात्री सवार थे. इस हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव का काम शुरू हो गया था. उसी समय 50 से ज्यादा एंबुलेंस घटनास्थल भेजी गई थीं. घायलों को फिलहाल मैनागुड़ी अस्पताल और जलपाईगुड़ी के जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें खबरदार.

At least 12 bogies of the Bikaner Express (15633) have derailed in West Bengal's Jalpaiguri district.The train had no stoppages and was passing through Mainaguri at the time of the incident.

Advertisement
Advertisement