scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: सर्वोच्च सेनापति 'बिपिन रावत' को देश की भावुक श्रद्धांजलि, 17 तोपों से दी गई सलामी

खबरदार: सर्वोच्च सेनापति 'बिपिन रावत' को देश की भावुक श्रद्धांजलि, 17 तोपों से दी गई सलामी

आज देश के सर्वोच्च सेनापति जनरल रावत का पार्थिव शरीर अंतिम यात्रा पर निकला तो लोगों के दिल शोक से भरे थे. लेकिन सीना गर्व से भरा था. दिल्ली में जनरल रावत के घर पर उनके अंतिम दर्शन करने वालों में बड़ी बड़ी राजनीतिक हस्तियों और सैन्य अधिकारियों के अलावा आम लोगों का हुजूम उमड़ा था. जनरल रावत की अंतिम यात्रा में लोग भारत माता की जय और जनरल रावत अमर रहें के नारे लगा रहे थे. अंतिम संस्कार के दौरान भी आर्मी कैंट भारत माता की जय के नारों से गूंजता रहा. दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर श्मशान घाट में जनरल रावत की दोनों बेटियों ने अपने माता-पिता के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी. सैन्य धुन के साथ उन्हें 17 तोपों की सलामी दी गई. देखें वीडियो.

India mourns the death of 13 Bravehearts who were killed in the Coonoor Chopper crash on Wednesday. General Bipin Rawat's is an illustrious career - a legacy that is immortal and indelible. Bipin Rawat accorded with 17 Gun salute at Brar Square crematorium in New Delhi. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement