63 साल की उम्र में जनरल बिपिन रावत का निधन हुआ. अपने जीवन के 43 वर्ष जनरल रावत ने सेना के नाम किए. साल 1978 में दिसंबर में ही जनरल रावत ने सेना में देश सेवा की कमान संभाली थी और दिसंबर में ही उन्हें सेना के उच्च पदों की जिम्मेदारी मिली. दुर्भाग्यपूर्ण ये है कि दिसंबर ही उनके बलिदान का भी साक्षी बना. 30 दिसंबर 2019 को उन्हें देश का पहला CDS नियुक्त किया गया. इस पद पर उनका कार्यकाल दिसंबर 2022 में खत्म होना था. लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था, रिटायरमेंट से एक वर्ष पूर्व दिसंबर में ही काल के क्रूर हाथों ने उन्हें देश से छीन लिया. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली स्थित पालम एयरबेस पर जेनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी. देखें वीडियो.
The shraddhanjali ceremony of CDS General Bipin Rawat, his wife Madhulika Gupta, and 12 other soldiers were held at Palam Airbase. Prime minister Modi paid homage to CDS General Bipin Rawat and other Armed Forces personnel. Bereaved families of the martyrs paid their tribute to their loved ones. Watch the video to know more.