उत्तर प्रदेश में बीजेपी नेता और सांसद साक्षी महाराज ने एक संत समागम के भीतर मुसलमानों को लेकर फिर एक विवादित बयान दे दिया है. वे कहते हैं कि जनसंख्या के बढ़ने के लिए 3 शादियां, 40 बच्चे और तीन तलाक वाले जिम्मेदार है और यह नहीं चलेगा. इससे पहले उन्होंने बाबरी के ढांचे पर भी एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि बाबरी ढहाने के लिए बीजेपी के बजाय कांग्रेस जिम्मेदार है. साथ ही उन्होंने कहा कि बाबरी एक कलंक था और उसे मिटा दिया गया.