हम सबसे पहले पश्चिम बंगाल की उस दिलचस्प राजनीति का विश्लेषण करेंगे जिसमें ममता बनर्जी और अमित शाह की ज़िद का टकराव चल रहा है. बीजेपी 2019 की तैयारी को लेकर पूरे बंगाल में रथयात्रा निकालने के प्लान में है तो ममता बनर्जी ये ठान चुकी हैं कि वो बीजेपी के प्लान पर पानी फेर देंगी, और इस रथयात्रा की मंज़ूरी ही नहीं देंगी. मामला हाईकोर्ट पहुंच गया था. जहां ममता बनर्जी की ज़िद नहीं चली और हाईकोर्ट ने साफ कर दिया कि रथयात्रा को रोका नहीं जा सकता. ममता बनर्जी अब भी अड़ी है कि वो इस रथयात्रा को होने नहीं देंगी. क्योंकि इससे सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने का खतरा है. लेकिन हाईकोर्ट ने ममता बनर्जी की सरकार के तर्क माने नहीं. बीजेपी ये कह रही है कि कानून व्यवस्था का डर नहीं बल्कि ममता बनर्जी को अपने खिलाफ माहौल बनने का डर है.
In what could be described as a moral victory for the Bharatiya Janata Party in West Bengal, the Calcutta High Court on Thursday gave a green signal to the BJP Rath Yatra programme in the state. West Bengal BJP chief Dilip Ghosh welcomed the High Court order and said the programme will commence very soon and as per schedule. PTI has mentioned sources as saying that the new BJP Rath Yatra dates are December 22 from Coochbehar district, December 24 from South 24 Paraganas district and December 26 from Tarapeeth temple in Birbhum district.