scorecardresearch
 
Advertisement

मोदी की साइलेंट सेना ने कैसे बदली बिहार की राजनीति? देखें खबरदार

मोदी की साइलेंट सेना ने कैसे बदली बिहार की राजनीति? देखें खबरदार

आज बिहार के नतीजों के राजनीतिक इफेक्ट देखने का दिन है. आज बिहार के नतीजों से निकले कुछ खास संकेतों को पढ़ने का दिन है. बिहार के चुनावी नतीजों का एक लाइन में जो सार है, वो यही है कि मोदी है तो चुनाव में कुछ भी मुमकिन है. आज बिहार चुनाव के नतीजे पलटने वाले मोदी फैक्टर को डिकोड करेंगे. गठबंधन में बीजपी, बिग ब्रदर बन गई. अक्सर कहा जाता है कि हर कामयाब पुरुष के पीछे एक महिला होती है. बिहार में एनडीए की जीत में एक नहीं, बिहार की करोड़ों महिला वोटरों का हाथ है. असदुद्दीन ओवैसी और चिराग पासवान के चुनावी स्कोरकार्ड का भी विश्लेषण करेंगे. आज एक बड़ी खबर ये है कि भारत और चीन की सेनाओं ने एलएसी पर यथास्थिति बरकरार रखने के लिए तीन चरणों में पीछे हटने की योजना पर सहमति दी है. देखिए खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.

Advertisement
Advertisement