पश्चिम बंगाल में चुनाव होने तक कितने बवाल होंगे? राजनीति का कितना रक्त चरित्र दिखेगा? टीएमसी और बीजेपी के टकराव में ये बड़े सवाल हैं, क्योंकि ये टकराव अंतहीन हो चुके हैं. जमीन पर जिस तरह से राजनैतिक हिंसा हो रही है. उसमें सवाल है कि बंगाल की खूनी लड़ाई कहां तक जाएगी? जिस तरह से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीम मोदी के बीच टकराव चल रहा है, उसमें इस सियासी लड़ाई के कितने मोर्चे खुल गए हैं. एक सवाल ये है कि कौन सा गेम प्लान है, जिससे ममता बनर्जी बेचैन हैं. ममता बनर्जी ने भी पूरा जोर लगा दिया है. बीजेपी की काट के लिए उन्होंने क्या रणनीति बनाई है, ये भी हम आपको बताएंगे. किसान आंदोलन का आज 18वां दिन है. सबका सवाल यही है कि आखिर ये आंदोलन कब तक चलेगा? ना तो किसान संगठन मान रहे हैं और ना ही सरकार कानून वापस लेने को तैयार है. किसान संगठनों ने आगे का क्या प्लान बनाया है और सरकार कौन सी तैयारी कर रही है. अपनी अपनी तैयारियों में कौन भारी है, देखें खबरदार.