scorecardresearch
 
Advertisement

Sushant Case: ड्रग्स में धंसे बॉलीवुड का सच किसे नहीं मालूम? देखें खबरदार

Sushant Case: ड्रग्स में धंसे बॉलीवुड का सच किसे नहीं मालूम? देखें खबरदार

आज हम बॉलीवुड की ड्रग डिफेंस लीग के इरादों का विश्लेषण करेंगे क्योंकि रिया के ड्रग्स गैंग की जांच पर बॉलीवुड का गैंगवॉर हो गया है. संसद में रविकिशन ने ड्रग्स की जांच और बॉलीवुड में फैले ड्रग्स के जाल का मुद्दा उठाया तो जया बच्चन ने इसे लांछन लगाकर पूरे बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिश बता दिया. बाद में कंगना रनौत ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट की झड़ी लगा दी. सवाल ये है कि ड्रग्स कुंडली खुलने से कौन कौन डर रहा है? इसका जवाब आपको देंगे और बॉलीवुड की नसों में दौड़ते ड्रग्स वाले इतिहास से आपका परिचय करवाएंगे. इसके अलावा बॉलीवुड की ड्रग्स मंडली के राज़ खोलने वाले टापू के बारे में आपको बताएंगे. ये सुशांत केस का अहम मोड़ है. आजतक के पास टापू पर होने वाली पार्टियों के चश्मदीद गवाह का बयान है. इस बयान से पता चलेगा कि टापू पर बॉलीवुड के कौन-कौन से सितारे जाते थे? देखिए खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.

Advertisement
Advertisement