मुंबई में अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के 37 घंटे बाद भी हमलावर फरार है. पुलिस की 20 से अधिक टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं. इस बीच एक नया खुलासा हुआ है कि हमलावर वही व्यक्ति हो सकता है जिसने शाहरुख खान के घर मन्नत की रेकी की थी. सीसीटीवी फुटेज में दोनों जगह दिखे व्यक्ति की कद-काठी मिलती-जुलती है. सैफ अली खान अब खतरे से बाहर हैं और उन्हें आईसीयू से प्राइवेट रूम में शिफ्ट कर दिया गया है.