दुनिया के सबसे बड़े सीमा सुरक्षा बल BSF के अधिकार क्षेत्र में हुआ इजाफा सबसे ज्यादा पंजाब को प्रभावित करेगा क्योंकि बीएसएफ का बॉर्डर अब आधे पंजाब को कवर करेगा. BSF का दायरा 50 किलोमीटर तक बढ़ाने का फैसला पंजाब के 12 जिलों को प्रभावित करेगा. इससे छह जिले पूरी तरह से BSFके अधिकार क्षेत्र में आ गए हैं. ये जिले है - पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का. इसके अलावा छह जिले आंशिक रूप से प्रभावित होंगे. यानी BSF अब पंजाब के कुल 50 हजार 362 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में से तकरीबन 27 हजार 600 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में अपने अधिकार का इस्तेमाल कर सकेगी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें खबरदार.
The Union Home Ministry has enhanced the powers of the Border Security Force (BSF) to 'arrest, search and seize' within 50 km from the international boundary in Assam, West Bengal and Punjab. The move by the government has sparked politics.