scorecardresearch
 
Advertisement

जशपुर का दर्दनाक वीडियो, सिंधु बॉर्डर पर बेरहमी से हत्या, देखें खबरदार

जशपुर का दर्दनाक वीडियो, सिंधु बॉर्डर पर बेरहमी से हत्या, देखें खबरदार

छत्तीसगढ़ के जशपुर में सड़क पर चल रहे श्रद्धालुओं को एक कार ने रौंद दिया. कम से कम 16 लोग कुचले गए हैं, और 1 की मौत हुई है. वहीं, दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर इंसानियत की ऐसी बेअदबी हो गई, जिसे बयान करना भी बेहद मुश्किल है. सिंघु बॉर्डर पर एक शख्स को पकड़कर उसके हाथ पैर काट दिये गये फिर उसे मार डाला गया और फिर उसकी लाश को किसान आंदोलन के मंच के नजदीक एक पुलिस बैरिकेड से लटका दिया गया. इतनी निर्मम हत्या को अंजाम देने वाले इस घटना का वीडियो भी बनाते रहे. अब वो वीडियो सामने आ चुके हैं, जिनमें हत्या का आरोप निहंग समूह पर है. देखें खबरदार.

One person was killed and over 12 injured after a car rammed into devotees going for Durga visarjan in Chhattisgarh's Jashpur. On the other side, a 35-year-old man, who was mutilated and murdered near the Singhu border early Friday. Watch Khabardar.

Advertisement
Advertisement