बंगाल की सियासत में हर तरह का तनाव है, सामने चुनाव है. बंगाल में ममता बनर्जी के टेंशन का एक्सटेंशन हो गया है. कैसे खुद ममता बनर्जी का परिवार ही बीजेपी के लिए एक चुनावी हथियार बन गया है. बंगाल की लड़ाई में बीजेपी जो चाहती थी, वो हो रहा है. भ्रष्टाचार से लेकर वंशवाद तक. बीजेपी सब तरह के कारतूस फायर कर रही है. पीएम मोदी कल ही तेज हमले करके गए हैं तो दूसरी तरफ TMC ने हुगली में मोदी की रैली के बाद उस जगह का शुद्धिकरण किया है. बंगाल में बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के वंदेमातरम भवन की स्थितियां बेहाल हैं. वहीं दिशा रवि को टूलकिट केस में जमानत मिल गई है. कोर्ट में जमानत देते हुए ऋग्वेद के श्लोक का जिक्र क्यों आया, ये जानना भी जरूरी है. कोर्ट ने आज जो टिप्पणियां की हैं वो काफी महत्वपूर्ण हैं. कोर्ट ने कहा है कि WhatsApp ग्रुप बनाना या टूलकिट को एडिट करना अपराध नहीं है. तमाम नागरिक सरकार पर सजग तरीके से नजर रखते हैं.असहमति होने पर उन्हें इस तरह जेल में नहीं डाल सकते. हमारी 5000 साल पुरानी सभ्यता अलग अलग विचारों की विरोधी नहीं है. वहीं इमरान खान ने जब श्रीलंका जाने के लिए भारत से रास्ता मांगा तो भारत ने पिछली बातों का बदला लेने के बजाए बड़े दिल वाला फैसला लिया. ये भारत के संदर्भ में एक पॉजिटिव खबर है. देखें खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.