scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: देश भर में किसान करेंगे चक्का जाम, लेकिन पुलिस के कितने हैं पुख्ता इंतजाम?

खबरदार: देश भर में किसान करेंगे चक्का जाम, लेकिन पुलिस के कितने हैं पुख्ता इंतजाम?

किसान आंदोलन के दो पड़ावों के बीच बैरिकेड, कील कांटे और बहुत सारा अविश्वास आ चुका है. 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान जो हुआ वो पूरी दुनिया ने देखा और कल किसानों ने पूरे देश में चक्का जाम का ऐलान किया है. सरकार हो या किसान, दोनों ही डैमेज कंट्रोल वाले मोड में हैं. किसान अपनी साख पर आंच नहीं आने देना चाहते और पुलिस हर कीमत पर ये सुनिश्चित करना चाहती है कि हिंसा न हो. लेकिन खुफिया रिपोर्ट में ये बात आई है कि दिल्ली के अंदर आंदोलनकारी अचानक फ्लैश प्रोटेस्ट करके ट्रैफिक रोक सकते हैं. यही वजह है कि दिल्ली पुलिस ने जबरदस्त तैयारी की है. देखें खबरदार.

Advertisement
Advertisement