scorecardresearch
 
Advertisement

Kabul में ISIS-K खिलाफ एयर स्ट्राइक के बाद दिखी अफरा-तफरी, देखें खबरदार

Kabul में ISIS-K खिलाफ एयर स्ट्राइक के बाद दिखी अफरा-तफरी, देखें खबरदार

अमेरिका ने आज काबुल में एयर स्ट्राइक की. अमेरिकी सेना के मुताबिक एयर स्ट्राइक एक वाहन में मौजूद ISIS-K के संदिग्ध पर की गई जो काबुल एयरपोर्ट पर हमले की फिराक में था.तालिबान ने भी इस बात की पुष्टि की है कि अमेरिकी स्ट्राइक का निशाना संदिग्ध आत्मघाती हमलावर था जो काबुल एयरपोर्ट पर हमला करने वाला था. एयर स्ट्राइक के बाद आई तस्वीरों में काबुल के एक रिहाइशी इलाके में अफरातफरी देखी गई. 48 घंटे बाद अफगानिस्तान से अमेरिका की फुल एंड फाइनल विदाई हो रही है लेकिन उससे पहले अमेरिका ने एक तरह से मुनादी कर दी है कि आतंकी साजिश जहां भी दिखेगी वो चोट जरूर करेगा. देखें वीडियो.

America carried out a strike in Kabul today. According to the US military, the airstrike was carried out on an ISIS-K suspect in a vehicle that was planning to attack Kabul airport. After the airstrike, chaos was seen in a residential area of Kabul. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement