scorecardresearch
 
Advertisement

China का Anti India Plan बर्फ में कैसे हुआ फ्रिज? देखें खबरदार

China का Anti India Plan बर्फ में कैसे हुआ फ्रिज? देखें खबरदार

अब तक किसान आंदोलन के समाधान की बातें हो रही थीं. आज सुप्रीम कोर्ट ने तीनों कृषि कानूनों को होल्ड कर दिया और 2 महीने में समाधान करने के लिए एक कमेटी बना दी. कानून होल्ड हुआ लेकिन आंदोलन नहीं. ऐसा क्यों है? वहीं किसी देश के सैनिकों में कितना दम है इसका पता तब चलता है जब कठिन परिस्थितियों में तैनाती होती है. पिछले कई महीनों से भारत और चीन के सैनिक LAC पर आमने सामने डटे हुए हैं. हिंदुस्तानी सैनिक भयानक ठंड में अपनी हड्डियां गला रहे हैं और पूरे दम खम के साथ खड़े हैं. मेड इन चाइना सैनिकों को ठंड लग गई है और इसी के साथ चीन का एंटी इंडिया प्लान बर्फ में फ्रीज हो गया है. वहीं अमेरिका के लिए अगले 36 घंटे अहम हैं. ट्रंप के अपमान की टिक-टिक सुनाई देने वाली है. क्या व्हाइट हाउस से बेआबरू होकर निकलेंगे ट्रंप? देखें खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.

Advertisement
Advertisement