scorecardresearch
 
Advertisement

Cloud Outburst In Amarnath: गुफा के 2 किलोमीटर दूर से आया सैलाब, नाले में बह गए श्रद्धालुओं के टेंट, देखें खबरदार

Cloud Outburst In Amarnath: गुफा के 2 किलोमीटर दूर से आया सैलाब, नाले में बह गए श्रद्धालुओं के टेंट, देखें खबरदार

आज शाम अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से बड़ा हादसा हुआ है. अचानक नाले में आए सैलाब में श्रद्धालुओं के टेंट बह गये. अभी तक जो ख़बर मिली है उसके मुताबिक हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 40 अभी भी लापता हैं. मौके पर NDRF, SDRF, ITBP, CRPF के जवान रेस्क्यू में जुटे हुए हैं. पता चला अमरनाथ गुफा से करीब दो किलोमीटर दूर वो जगह है जहां ये हादसा हुआ है. उस जगह पर श्रद्धालुओं के करीब 80-100 टेंट लगे हुए थे, जहां बादल फटने के बाद अचानक सैलाब आया. खबर है कि गुफा के पास अभी करीब 12 हजार श्रद्धालु मौजूद हैं, जिन्हें सुरक्षित जगहों पर रोक लिया गया है. बताया जा रहा है कि मौसम विभाग की ओर से बारिश का अनुमान पहले भी बताया गया था औऱ वहां बारिश हो भी रही थी. देखिए खबरदार.

Amarnath Yatra 2022 was started on 30th June after 2 years of the corona. But this time due to heavy rain it was kept to a halt. And the cloud was outbursted on Friday. During the cloudburst around 12000 people were present and 80 to 100 tents were washed away due to water that was coming down from the hills. Till now around 12 people die and many are missing. Watch Khabardaar.

Advertisement
Advertisement