scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: PM Modi के संबोधन और Vaccine नीति का देखें संपूर्ण विश्लेषण

खबरदार: PM Modi के संबोधन और Vaccine नीति का देखें संपूर्ण विश्लेषण

ख़बरदार में आज बात वैक्सीन नीति की करेंगे जिसे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर से बदल कर, वही कर दिया, जो नीति अप्रैल तक चल रही थी. इसमें अब फिर से वही होगा कि वैक्सीन की पूरी खरीद केंद्र ही करेगा और राज्यों का काम सिर्फ टीकाकरण का होगा. राज्यों को अब वैक्सीन की खरीद नहीं करनी होगी, जो उनके लिए बहुत टेढ़ा काम हो गया था. इसी पर खूब राजनीति भी हो रही थी. लेकिन प्रधानमंत्री ने आज बड़ा फैसला करके इस राजनीति को एक झटके में खत्म कर दिया. खबरदार के इस एपिसोड में केंद्र की वैक्सीन नीति का देखें पूरा विश्लेषण.

Prime Minister Narendra Modi addressed the nation on Monday on the Covid-19 situation in the country. While tracing India's vaccine policy since the beginning of the pandemic, the PM also made key announcements concerning the procurement of jabs by states. In this episode of Khabardar, we will analyze the vaccine policy of the Modi government.

Advertisement
Advertisement