आज की बड़ी और अच्छी खबर ये है कि भारत के 5 राफेल लड़ाकू विमान फ्रांस से निकल चुके हैं और ये विमान यूएई होते हुए 29 जुलाई को अंबाला पहुंच रहे हैं. ये सुनते ही आपके मन में ये सवाल आया होगा कि फ्रांस से भारत के अंबाला तक पहुंचने में इन विमानों को 2 दिन क्यों लगेंगे. और आखिर इन विमानों को UAE से घूमकर आने की क्या ज़रूरत है? हम आपको इन सवालों के जवाब देंगे और भारतीय राफेल की पूरी डिलिवरी रिपोर्ट आपको दिखाएंगे.