जनता ने जिताया लेकिन सीएम के नाम ने फंसाया. क्या कांग्रेस के लिए सीएम के नाम वाली दुविधा दूर हुई. कम से कम मध्य प्रदेश की पिक्चर तो साफ होते दिख रही है, जहां कमलनाथ ही सीएम बनेंगे. ये करीब करीब तय हो चुका है. बस नाम का आधिकारिक ऐलान होना बाकी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रात आठ बजे के करीब एक फोटो ट्वीट की जिसमें वो कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ दिख रहे थे. इसमें उन्होंने टॉलस्टॉय का एक कथन लिखकर राजनैतिक संदेश दिया कि धैर्य और समय दो सबसे ताकतवर योद्धा होते हैं. देखें वीडियो.
Congress chief Rahul Gandhi on Thursday held marathon consultations with senior party leaders, including Sonia Gandhi, to select chief ministers for newly-won Rajasthan and Madhya Pradesh, apparently stymied by a tussle between the old and the young guard in the party. Gandhi's official residence in Lutyens Delhi became a revolving door as the four main chief ministerial claimants and AICC observers for the three Hindi heartland states, which includes Chhattisgarh, made repeated visits to hold several rounds of discussions to help the party president untie the gordian knot.