खबरदार की शुरूआत करते हैं, सबसे पहले खबरों का लेंस. भारत में कोरोना के 8 लाख 49 हजार 553 मामले हो चुके हैं, हर एक मामला अपनी अहमियत रखता है लेकिन कोरोना का एक अटैक ऐसा है जिस पर हर कोई बात कर रहा है. हिंदी फिल्मों के लिविंग लिजेंड अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. उनके साथ अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या बच्चन और आराध्या बच्चन को भी कोरोना हुआ है. कोरोना के संकट के अलावा राजस्थान में सियासी संकट भी गहरा गया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट आमने-सामने आ गए हैं. एक ओर जयपुर अशोक गहलोत विधायकों के साथ बैठक कर संकट टालने में जुटे हैं तो दूसरी ओर सचिन पायलट ने कांग्रेस से बीजेपी में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की है. देखें वीडियो.