scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: राहुल गांधी के लिए कांग्रेस का हाई वोल्टेज ड्रामा, सालों बाद सड़क पर उतरे कांग्रेसी कार्यकर्ता

खबरदार: राहुल गांधी के लिए कांग्रेस का हाई वोल्टेज ड्रामा, सालों बाद सड़क पर उतरे कांग्रेसी कार्यकर्ता

आज बहुत दिनों बाद लगा कि कांग्रेस के नेता विरोध प्रदर्शन और धरना देना अभी भूले नहीं हैं. ये अलग बात है कि उनका ये गुस्सा, ये विरोध, अपनी पार्टी के नेता राहुल गांधी को ईडी दफ्तर बुलाने को लेकर था. राहुल गांधी को आज प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए बुलाया था. पहले राउंड में उनसे 3 घंटे पूछताछ हुई, फिर 1 घंटे का लंच ब्रेक मिला, और इस ब्रेक के बाद दूसरे राउंड की पूछताछ हुई. वो पुराना ज़माना था जब कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को सड़क पर इस तरह किसी मुद्दे पर इतने ज़्यादा जोश के साथ नारेबाजी करते, गिरफ्तारी देते और हंगामा करते देखा गया था. ईडी ने राहुल को पूछताछ के लिए बुलाकर कांग्रेस की ऐसी नब्ज दबाई जिसने कांग्रेस में पुराना वाला जोश पैदा कर दिया. देखें खबरदार.

Today, after a long time, Congress was in full action. The party leaders and workers took to the streets for party leader Rahul Gandhi. Rahul Gandhi was called today by the Enforcement Directorate for questioning in the National Herald case. This high voltage drama took place the whole day. Watch Khabardar.

Advertisement
Advertisement