scorecardresearch
 
Advertisement

Omicron in India: ओमिक्रॉन वैरिएंट लाएगा कोरोना की तीसरी लहर? देखें खबरदार

Omicron in India: ओमिक्रॉन वैरिएंट लाएगा कोरोना की तीसरी लहर? देखें खबरदार

कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने दुनिया में दस्तक दे दी है. तबसे भारत में कोरोना की तीसरी लहर की अटकले तेज हो रही हैं और अब वो वक्त नजदीक आ चुका है जब कोरोना की तीसरी लहर शुरु होने वाली है. इसके शुरुआती रुझान भी आने शुरु हो चुके है. तीसरी लहर का पहला रुझान तो यही है कि भारत में मंगलवार को 24 घंटे में कोरोना के 9 हजार 195 नए केस की पुष्टि हुई. ये संख्या सोमवार के मुकाबले 44.6 फीसदी ज्यादा हैं, जब देश में 6358 नए केस आए थे. तीसरी लहर का दूसरा रुझान ये है कि अब तक देश के 21 राज्यों में कोरोना का नया ओमिक्रॉन वैरिएंट फैल चुका है. पिछले 24 घंटे के अंदर ओमिक्रोन के 128 नए मरीज मिले हैं. देश में ओमिक्रोन के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 781 हो गई है. देखें खबरदार का ये एपिसोड.

The Omicron variant of Corona spiked in India. Since then the speculation of the third wave of corona in India is increasing. On Tuesday, 9195 corona cases have been reported in the last 24 hours. These numbers are 44.6 percent more than on Monday when 6358 new cases were reported in the country. While the total number of Omicron patients in the country has increased to 781. Watch this episode of Khabardar.

Advertisement
Advertisement