scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: Corona का कहर, वसूली कांड की आग, दोहरी मार झेल रही Maharashtra सरकार

खबरदार: Corona का कहर, वसूली कांड की आग, दोहरी मार झेल रही Maharashtra सरकार

आजकल महाराष्ट्र पर देश का डबल फोकस है. इसकी पहली वजह है महाराष्ट्र में कोरोना की लहर, जो बहुत तेज है और सबसे ज्यादा नये मामले वहीं आ रहे हैं और दूसरी वजह ये है कि महाराष्ट्र की राजनीति में वसूली कांड की आग. मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है कि इस पूरे मामले की सीबीआई जांच हो और महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के घर की सीसीटीवी फुटेज की जांच भी होनी चाहिए. देखें दोनों ही खबरों को खबरदार की लेंस से.

Maharashtra is the focus of the whole country due to two reasons. First is the corona, which is wreaking havoc in the state and the second is the Antilia case that has shaken the state government. The whole Maharashtra government is trying to save Anil Deshmukh whose post seems to be in danger. 

Advertisement
Advertisement