दुनिया का हर देश वैक्सीन वाली उम्मीदों के सहारे कोरोना से लड़ रहा है. इन उम्मीदों को आज एक बड़ा बूस्टर मिला है. ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनिका का वो वैक्सीन जिसका दुनिया को इंतजार है. जिस पर तमाम विकासशील और गरीब देशों की किस्मत टिकी है. जो भारत में बड़े पैमाने पर बन रहा है और जिससे भारत की भी उम्मीदें जुड़ी हुई हैं. उसके तीसरे फेज के ट्रायल के नतीजे बहुत अच्छे आए हैं. ये 90 प्रतिशत से ज़्यादा कारगर पाया गया है. ये अच्छी खबर है कि भारत में भी 2021 के पहले तीन महीने में वैक्सीन आ जाएगी. वहीं कश्मीर में एक बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है. देखिए खबरदार, रोहित सरदाना के साथ.