scorecardresearch
 
Advertisement

खत्म होने को है Corona की दूसरी लहर, जानिए भारत को मिले कौैन से 8 सबक? देखें खबरदार

खत्म होने को है Corona की दूसरी लहर, जानिए भारत को मिले कौैन से 8 सबक? देखें खबरदार

आज कोरोना के जो आंकड़े जारी हुए उनमें प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की संख्या एक लाख से कम थे. इस आंकड़े को इस बात का संकेत माना जा रहा कि दूसरी लहर का अंत हो गया है. लेकिन दूसरी लहर के दौरान देश को अपनी कई कमजोरियों का पता चला है. चाहें वह स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर पर हो या पॉलिसी के आधार पर. इस खास एपिसोड में जानिए दूसरी लहर के दौरान देश को मिले 8 सबक के बारे में. देखें खबरदार.

Corona's second wave is weakening day by day. India registers less than one lakh cases across the country. But during the second wave, the country has come to know of many of its weaknesses. Whether it is at the level of health services or policy. In this special episode, know about the 8 lessons learned by the country during the second wave. Watch video.

Advertisement
Advertisement