कोरोना की सूनामी झेल रहा भारत इस कशमकश में है कि संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जाए या नहीं? मेडिकल जर्नल द लैन्सेट का ये आकलन है भारत में बड़ी तादाद में लोगों की जान जा सकती है. कई एक्सपर्ट ये कह रहे हैं कि भारत में थोड़े समय के लिए लॉकडाउन जरूरी है ताकि संक्रमण की चेन तोड़ी जा सके. देश के कई राज्यों में पहले ही लॉकडाउन वाले हालात हैं. ऐसे में राष्ट्रीय लॉकडाउन की देश को जरूरत है. कोरोना की दहशत के बीच लोगों के मन में ये बात भी है कि दूसरी लहर के जानलेवा कहर से मुक्ति कब मिलेगी. IIT कानपुर के वैज्ञानिक कोरोना की दूसरी लहर के डेटा पर नजर रख रहे हैं और लगातार अनुमान लगा रहे हैं कि कोरोना की ये मारक शक्ति कब थोड़ी कम होग. WHO ने पुष्टि कर दी है कि कोरोना हवा से फैल रहा है. इतने गंभीर संकट के बावजूद न तो लोग सबक लेने को तैयार हैं.. और न ही सरकार और सिस्टम कुछ कर पा रहे हैं. आज तक ने देश के अलग-अलग हिस्सों से रिपोर्ट तैयार की है. वहीं एयरफोर्स संकट की घड़ी में देश के साथ खड़ा है. देखें कोरोना पर विस्तृत पड़ताल, खबरदार में.
The coronavirus crisis in India is getting worse day by day. The government is still not clear about imposing a nationwide lockdown. Medical journal The Lancet assumed that India will see a staggering 1 million deaths due to the Covid virus by August 1. Experts are suggesting that India needs complete lockdown again. IIT Kanpur is closely monitoring the data of Covid second wave. WHO admits that this virus is airborne. Watch a detailed report on the corona crisis in this episode of Khabardar.