scorecardresearch
 
Advertisement

महासंकट में भारतीय सेना का कमिटमेंट, क्या Corona की त्रासदी से बचाएगी सेना? देखें खबरदार

महासंकट में भारतीय सेना का कमिटमेंट, क्या Corona की त्रासदी से बचाएगी सेना? देखें खबरदार

देश पर महासंकट के बीच कुछ राहत की खबर ये है कि दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ जैसे कुछ राज्यों में रोजाना के केस कुछ कम हुए हैं. हालांकि ये बात भी सच है कि जहां 18 से 19 लाख टेस्ट रोज हो रहे थे, वहां रविवार को सिर्फ 15 लाख टेस्ट हुए. अब भी बहुत बड़ी चुनौती इसलिए है, क्योंकि 12 राज्य ऐसे हैं, जहां एक्टिव केस 1 लाख से भी ज्यादा हैं. इस चुनौती के साथ बड़ा सवाल ये है कि देश का आक्सीजन संकट कब खत्म होगा. खासतौर पर दिल्ली में जो हाहाकार मचा है. उसमें हर कोशिश नाकाम क्यों हो रही हैं. आज भी कई अस्पतालों से ऑक्सीजन के लिए इमरजेंसी मैसेज आए. हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से सेना की मदद लेने को कहा था. दिल्ली सरकार ने रक्षा मंत्रालय को चिट्ठी लिखी है. जिसमें ऑक्सीजन सप्लाई के लिए सेना के संसाधन लगाने और बेड्स के लिए अस्थाई अस्पताल बनाने की मांग है. दिल्ली सरकार की मांग पर रक्षा मंत्रालय विचार कर रहा है. सेना अपनी पूरी ताकत से कैसे दिल्ली और देश की मदद कर सकती है. सेना की तैयारी क्या है? वहीं आज सरकार ने कोरोना जांच के लिए सीटी स्कैन पर लोगों को आगाह किया है. देखें खबरदार.

Delhi, Gujarat, Maharashtra are showing signs of a decrease in daily Covid-19 cases. The situation is still not under control because several states are facing an acute oxygen crisis. It seems that Hospitals have surrendered before the pandemic. Delhi government is seeking help from Army to fight against the covid crisis. How will the Army help Delhi to combat the covid-19, watch this episode of Khabardar to know?

Advertisement
Advertisement