scorecardresearch
 
Advertisement

Corona से लड़ाई के बीच Oxygen और Remdesivir पर क्यों छिड़ी सियासी लड़ाई? देखें खबरदार

Corona से लड़ाई के बीच Oxygen और Remdesivir पर क्यों छिड़ी सियासी लड़ाई? देखें खबरदार

लगातार तीसरे दिन भारत में 2 लाख से ज्यादा केस आए हैं. एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. सिस्टम हो या इंसान सबके हिस्से में ऑक्सीजन कम है. हर रोज कोई न कोई बुरी खबर टकरा जाती है. जख्म हो जाते हैं और सियासत पूरी शिद्दत से आम आदमी के ज़ख्मों पर नमक छिड़कती है. कोरोना के घोर आपातकाल में महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार के बीच ऑक्सीजन से लेकर दवाओं तक तमाम मुद्दों पर सियासी युद्ध हो रहा है. वहीं वैसे कोरोना वायरस को हर आयोजन में संक्रमण का अवसर नजर आता है. कुंभ में भी कोरोना संक्रमण का अटैक हुआ है. कोरोना के भयानक संक्रमण के बीच पूरी सावधानी बरतने वाले कई लोगों के मन में ये सवाल है कि बचाव के सारे उपाय करने पर भी संक्रमण कैसे हो गया. इस सवाल का कुछ हद तक जवाब देने वाला एक रिसर्च आया है. वहीं कोरोना के भयानक हमले के बीच हेल्थकेयर सिस्टम हांफ रहा है. देखें खबरदार, सईद अंसारी के साथ.

Amid increasing Coronavirus cases, the Maharashtra government on Saturday accused the Centre of stopping the supply of antiviral drug Remdesivir, a key medicine in the treatment of COVID-19, to the state due to a "lust for power". Meanwhile, Earlier in the day, Union minister Piyush Goyal had attacked Maharashtra Government on the issue of availability of oxygen in the state, saying that Maharashtra has so far received the highest quantity of oxygen in India and the Centre is in regular touch with state governments to assess their needs. Watch Khabardar.

Advertisement
Advertisement