24 घंटे में 3 लाख 23 हजार केस. 2771 लोगों की मौत. हर कोई इस बात से परेशान है कि आसपास से किसी न किसी के अचानक देहांत की खबरें आ रही हैं. अप्रैल 2021 में भारत में मौतों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है. इस महीने अब तक 34 हजार 600 मौतें हुई हैं. इनमें से 17 हजार 338 मौतें पिछले 7 दिन में हुई हैं. कोरोना काल में ये महीना भारत के लिए अब तक का सबसे बुरा महीना रहा है और अभी इसे खत्म होने में 3 दिन बाकी हैं. कोरोना की दूसरी लहर में एक तरफ जनता की बेबसी है तो दूसरी तरफ VIP कल्चर है. दिल्ली में 5 स्टार अशोका होटल में, दिल्ली हाईकोर्ट के जजों, न्यायिक अधिकारियों और उनके परिजनों के लिए कोविड केयर सेंटर रिजर्व किया गया है. सवाल ये कि क्या महामारी में मरते लोगों और संसाधनों की कमी के बीच किसी VIP के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को रिजर्व करना जायज है? कठिन वक्त में पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ा है और जरूरी मेडिकल सामग्री भेज रहा है. वहीं आज दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को डांट लगाते हुए कहा है कि ये समय गिद्धों की तरह बर्ताव करने का नहीं है. अच्छी खबर ये है कि 60 देशों में इस्तेमाल हो रही रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी, 15 मई के बाद भारत में आ सकती है. देखें खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.
The Delhi High Court on Tuesday questioned the Kejriwal government's decision to reserve 100 beds for its judicial officers at Ashoka Hotel in the national capital. The Delhi High Court on Tuesday also pulled up the Delhi government for oxygen shortage said that it is a consistent complaint against them that hospitals are not being supplied with oxygen. Watch a detailed report on this issue in this episode of Khabardar.