कोरोना देश में कहर बनकर टूट रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट के बीच देश को संबोधित करते हुए कहा कि देश ने हाल के दिनों में जो कोरोना पर कदम उठाए हैं, उससे हालात बेहद जल्द सुधरेंगे. उन्होंने कहा कि अगर देश में जागरूकता रही तो लॉकडाउन से बचने में मदद मिलेगी. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में लोगों से बेवजह घर से बाहर न निकलने की अपील की, साथ ही यह भी कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सिनेशन प्रक्रिया में हिस्सा लें. पीएम मोदी ने रामनवमी और रमजान के जरिए कोरोना से निपटने का मंत्र भी दिया. वहीं पीएम ने यह भी संदेश दिया कि लॉकडाउन से देश को बचाना है, राज्य इसे अंतिम विकल्प के तौर पर देखें. पीएम मोदी ने ऑक्सीजन की किल्लत पर भी बात की, साथ ही वैक्सीन पर भी मंत्र दिया. पीएम मोदी के भाषण का क्या है संदेश, देश पर इसका क्या होगा असर, स्वास्थ्य सेवाओं पर क्या होगा इसका असर, देखें पूरी पड़ताल, खबरदार में.
Prime Minister Narendra Modi addressed the nation on the prevailing coronavirus situation in the country on Monday. The prime minister said that every person should be focused on protecting the country from lockdown. He also urged the states to consider lockdown as the last resort in their fight against the Covid-19 pandemic. PM urged the vaccine manufacturers to continuously scale up their production capacity so that all Indians could be vaccinated against Covid-19 at the earliest. Watch a detailed analysis in this episode of Khabardar.