scorecardresearch
 
Advertisement

Corona की दूसरी लहर में क्यों फेल दिख रहा है सिस्टम, क्यों नहीं थम रहा संक्रमण? देखें खबरदार

Corona की दूसरी लहर में क्यों फेल दिख रहा है सिस्टम, क्यों नहीं थम रहा संक्रमण? देखें खबरदार

पूरा भारत इस समय ये सोच रहा है कि अगर संक्रमित हो गए तो कहां जाएंगे. मरीज बढ़ते जा रहे हैं. 24 घंटे में 1 लाख 69 हजार से ज्यादा केस आए हैं. सिस्टम और स्वास्थ्य सुविधाओं का दम घुट रहा है. वैक्सीन की कमी है. लोगों की लापरवाही की लहर ऊंची उठती जा रही है. आज गुजरात हाईकोर्ट ने राज्य सरकार पर सख्त टिप्पणी की है कि जो दावे किए जा रहे हैं असल परिस्थिति, उससे बहुत अलग है. लोगों और राज्य सरकार के बीच भरोसे की कमी है. वहीं भारत में एक और वैक्सीन Sputnik-V को इमरजेंसी यूज़ के लिए मंजूरी दे दी गई है. ये कोवीशील्ड और कोवैक्सीन के बाद मंज़ूरी पाने वाली तीसरी वैक्सीन है. वहीं बंगाल में चुनाव आयोग ने सांप्रदायिक आधार पर वोट मांगने के आरोप में ममता बनर्जी के प्रचार पर एक दिन का प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई की तो ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग के खिलाफ धरने का ऐलान कर दिया. वहीं जीत-हार की बाजी, उस उत्तर बंगाल में भी खेली जानी है, जहां से गोरखालैंड की भी मांग उठती रही है. देखें खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.

India hit a new coronavirus infection record with more than 1,68,912 new cases, the highest single-day rise so far. The Gujarat High Court pulled up the state government on Monday over the COVID-19 situation in the state. High Court said that reality is contrary to what the government claims. With the recent surge in Covid-19 cases, there is a shortage of beds in many private and government hospitals across many states. Now the question is why medical infrastructure is collapsing even after one year of pandemic experience. Watch this episode of Khabardar.

Advertisement
Advertisement