scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus: खत्म हुआ अग्निपथ, Covid-19 खिलाफ शुरू हुआ देश का व विजयपथ! देखें खबरदार

Coronavirus: खत्म हुआ अग्निपथ, Covid-19 खिलाफ शुरू हुआ देश का व विजयपथ! देखें खबरदार

एक वो 2020 का जनवरी था, एक ये 2021 का जनवरी है. इस एक साल में भारत ने कोरोना के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी है. आज उस लड़ाई में भारत ने अपने मस्तक पर विजय का टीका लगाया है. 26 जनवरी के दिन रिपब्लिक डे परेड में देश की सैन्य ताकत की झांकी आप हर साल देखते होंगे. इस साल भी देखेंगे. लेकिन इस वक्त आप अपनी टीवी स्क्रीन पर देख रहे हैं- वैक्सीनेशन डे पर देश की वैज्ञानिक ताकत की झलकियां, जिसमें गर्व है भारतीय होने का. जिसमें गर्व है आत्मनिर्भर होने का, जिसमें सम्मान है भारत के वैज्ञानिकों का जिसे दुनिया की कोई ताकत हमसे नहीं छीन सकती. कोरोना वायरस के खिलाफ आज भारत में ना सिर्फ दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का आगाज हुआ है. बल्कि भारत ने पूरी दुनिया को उम्मीद का टीका भी लगाया है. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस महाअभियान की शुरुआत ही. सर्वे संतु सुखिन: सर्वे संतु निरामया..के मंत्र के साथ की । यानी सभी सुखी रहें, सभी निरोगी रहें. देखें खबरदार, सईद अंसारी के साथ.

Advertisement
Advertisement