दुनिया के कई देशों में कोरोना के टीके लगने शुरू हो चुके हैं. भारत में भी वैक्सीनेशन का प्लान रेडी है. वैक्सीन आने में अब ज्यादा देर नहीं है, इसलिए सिस्टम को जांचा परखा जा रहा है. इसीलिए आज से देश के चार राज्यों में वैक्सीनेशन का ड्राई रन शुरू हो गया है. ड्राई रन का मतलब ये नहीं कि किसी को वैक्सीन दी जा रही है. इसका मतलब ये है कि वैक्सीन देने की पूरी प्रक्रिया का टेस्ट किया जा रहा है. इससे असली टीकाकरण से पहले की चुनौतियां पता चलेंगी. जहां सुधार की जरूरत है, उसकी पहचान होगी. इससे वैक्सीनेशन का प्लान सही तरीके से अमल में आएगा. ऊपर से नीचे तक पूरे सिस्टम की कमियां पता चलेंगी, उसकी मॉनिटरिंग होगी. वैक्सीन के स्टोरेज से लेकर ट्रांसपोर्ट तक पूरी कोल्ड चेन को हम पहले ही परख लेंगे. वैक्सीनेशन सेंटर के लिए जो प्लान बनाया गया, उसकी तैयारियां देखी जा सकेंगी. देखें खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.