scorecardresearch
 
Advertisement

Corona के डेंजर जोन वाले कौन हैं 11 राज्य, क्या देश में है Vaccine की कमी? देखें खबरदार

Corona के डेंजर जोन वाले कौन हैं 11 राज्य, क्या देश में है Vaccine की कमी? देखें खबरदार

आज सबके मन में ये सवाल है कि क्या कोरोना कि रिकॉर्डतोड़ लहर अब लॉकडाउन लगाएगी? भारत में कुल केस 1 करोड़ 28 लाख के पार हो चुके हैं. ऐसे आशंका है कि 31 मई तक ये केस 1 करोड़ 42 लाख के पार जा सकते हैं. सिर्फ 62 दिन यानी लगभग 2 महीने में हर रोज आने वाले कोरोना केस की संख्या 8,365 से बढ़कर 1 लाख 15 हजार केस तक पहुंच गई है. हर रोज सामने आने वाले नये केस के मामले में महाराष्ट्र दुनिया में नंबर 3 पर है. अगले चार हफ्ते बहुत नाज़ुक हैं. एक्स्ट्रा सावधानी बरतनी होगी. कोरोना की ये भयानक लहर, भारत को लॉकडाउन और दूसरे प्रतिबंधों की तरफ धकेल रही है, रायपुर में 11 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लग रहा है. दिल्ली के अलावा गुजरात के 20 शहरों में, पंजाब के 9 शहरों में, राजस्थान के 10 शहरों में और ओडिशा के 10 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. नाइट कर्फ्यू कितना कारगर है और क्या इससे संक्रमण रुक सकता है? देखें खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.

The number of new coronavirus cases in India hit a record daily high since the outbreak of the pandemic with over 1.15 lakh new infections being reported in 24 hours, pushing the nationwide COVID-19 tally to 1,28,01,785, according to the Union Health Ministry data updated on Wednesday. With Covid-19 infections spreading at a faster rate this time than the last year, city-specific or district-specific lockdown-like situation is back in many states. Are new record-breaking corona figures inviting the nationwide lockdown, watch this video to know.

Advertisement
Advertisement