scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: वैक्सीन कम... इसलिए कोविशील्ड डोज का अंतर ज्यादा?

खबरदार: वैक्सीन कम... इसलिए कोविशील्ड डोज का अंतर ज्यादा?

कोरोना वैक्सीन की भारी कमी के बीच आज वैक्सीन की डिमांड और सप्लाई के बीच का गैप कम का फॉर्मूला सरकार को सुझाया गया था. फॉर्मूला ये है कि कोविशील्ड की दो डोज़ के बीच का गैप बढ़ा दिया जाए. ये सिफारिश वैक्सीनेशन पर बने राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह ने दी है जिसे सरकार ने मंजूरी दे दी है. कोविशील्ड की पहली और दूसरी डोज़ के बीच का अंतर बढ़ाकर 12 से 16 हफ्ते कर दिया गया है. सरकारी पैनल की दूसरी बड़ी सिफारिश ये है कि जिन लोगों को कोविड की पुष्टि हो चुकी है उन्हें रिकवरी के छह महीने तक वैक्सीन न दी जाए. क्या कोविशील्ड डोज का अंतर इसलिए बढ़ाया गया है क्योंकि वैक्सीन की कमी है? देखें खबरदार.

The vaccine is the biggest weapon in the fight against Coronavirus but for India, it is also proving to be the biggest challenge. Scaling up vaccination has hit a hurdle, with stocks running low. Centre increases the gap between doses of Covishield on the recommendation of Govt panel National Technical Advisory Group. Watch the Khabardar to know more.

Advertisement
Advertisement