scorecardresearch
 
Advertisement

Corona का कहर जारी, कहीं Oxygen लीकेज, तो कहीं गई शॉर्टेज से जान! देखें खबरदार

Corona का कहर जारी, कहीं Oxygen लीकेज, तो कहीं गई शॉर्टेज से जान! देखें खबरदार

24 घंटे में 2 लाख 95 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस और 2000 से ज्यादा मौतें. 7 दिन से रोज लगातार 2 लाख से ज्यादा नए केस आ रहे हैं. इस आपातकाल में चारों तरफ से बुरी खबरें आ रही हैं. नासिक से आज एक ऐसी खबर आई, जिसे पूरे देश में जिसने भी सुना. उसे गहरा धक्का लगा. वहां एक अस्पताल में एक एक सांस के लिए लड़ते मरीज़ों को ऑक्सीजन की सप्लाई करने वाला टैंक लीक करने लगा और 22 मरीजों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई. जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त अस्पताल में 157 मरीज थे, जिसमें से 131 ऑक्सीजन पर और 15 मरीज वेंटीलेटर पर थे. देश के अलग अलग इलाकों में बिना ऑक्सीजन के अस्पतालों और तमाम स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का दम घुट रहा है. हाहाकार मचा हुआ है. किन राज्यों में ऑक्सीजन की सबसे ज्यादा कमी है और कहां सप्लाई चेन टूटी हुई है? कोरोना के संकट के बीच कई लोग, लोगों की सांसों का व्यापार कर रहे हैं. देखें खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.

At least 22 patients died after an oxygen tank leaked at Zakir Hussain Hospital in Nashik. As many as 157 patients were present in the hospital at the time of the incident. Oxygen crises reported in several cities across the country. Black marketing is also exposed by Aajtak. Why states are facing an oxygen crisis, how the situation got out of control, who is responsible for this mismanagement, watch a detailed report in this episode of Khabardar.

Advertisement
Advertisement