scorecardresearch
 
Advertisement

Oxygen की किल्लत से दम तोड़ते लोग, यूपी से बिहार तक गंगा किनारे शवों पर पहरा! देखें खबरदार

Oxygen की किल्लत से दम तोड़ते लोग, यूपी से बिहार तक गंगा किनारे शवों पर पहरा! देखें खबरदार

गोवा के सबसे बड़े कोविड अस्पताल में बंदइंतजामी की वजह से आज भी मरीजों की मौत हो रही हैं. इस अस्पताल में एक दो दिन नहीं, बल्कि लगातार पांच दिन से ऐसा हो रहा है कि हर रात को 4 घंटे ऑक्सीजन की सप्लाई डिप हो जाती है. इसी वजह से मरीज दम तोड़ देते हैं. ऐसी 5 रातों में अब तक 83 मरीजों की मौत हो चुकी हैं. इससे बड़ी लापरवाही और कोई नहीं हो सकती है. लेकिन सवाल ये है कि अपनी नाकामी से लोगों की सांसें छीनने वालों को चैन-सुकून कैसे है. देश में ब्लैक फंगस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं और ये बहुत चिंता की बात है. कोरोना से रिकवर हुए लोग कैसे ब्लैक फंगस की चपेट में आ रहे हैं. सरकार का दावा है कि कोरोना की दूसरी लहर से बने हालात अब धीरे धीरे स्थिर हो रहे हैं लेकिन अब भी हर दिन तीन लाख से ज्यादा केस आ रहे हैं, और साढ़े तीन से चार हजार लोगों की मौत हो रही है. कई लोगों के दावे ये भी है कि मरने वालों का आंकड़ा कहीं ज्यादा है और गंगा में लगातार प्रवाहित हो रहे शव इसकी गवाही दे रहे हैं. गंगा में शवों को प्रवाहित करने की वजह से यूपी से लेकर बिहार तक गंगा पर पहरा लगाया गया है. वहीं गांव में भी कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है, जिसके नतीजे भयावह होने वाले हैं. देखें खबरदार, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Goa hospitals are now overwhelmed with the huge influx of Covid-19 cases even as several patients succumb due to oxygen shortage. Mucormycosis, known as the black fungus is also killing people. As dozens of decomposed bodies float in the Ganga, UP and Bihar police are now having close watch over the river bank and asking people not to left dead bodies in the river. Watch this episode of Khabardaar.

Advertisement
Advertisement