scorecardresearch
 
Advertisement

सरकारी आंकड़ों से 5-7 गुना ज़्यादा हो सकता है भारत में Corona से मौतौं की संख्या! देखें खबरदार

सरकारी आंकड़ों से 5-7 गुना ज़्यादा हो सकता है भारत में Corona से मौतौं की संख्या! देखें खबरदार

भारत में कोरोना से करीब 3 लाख 70 हज़ार मौतें हुई हैं. दूसरी लहर में ही करीब 2 लाख लोगों की मौत हुई और दो महीने में औसतन हर दिन करीब दो हज़ार लोगों की जान गईं. लेकिन कई लोग ये दावा करते रहे हैं कि मौतों का आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा है. इसमें कई राज्यों ने हाल ही में पुरानी मौतों को जब अपने रिकॉर्ड में जोड़ा, तो इससे संदेह और बढ़ गया. अब एक विदेशी मैगजीन ने अपने लेख में ये दावा कर दिया कि भारत में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 5 से 7 गुना ज़्यादा हो सकता है. देखें वीडियो.

India registers about 3 lakh 70 thousand deaths due to corona. About 2 lakh people died in the second wave itself and in two months, on average, about two thousand people died every day. Now a foreign magazine has claimed in its article that the death toll from corona in India can be 5 to 7 times more. Watch video.

Advertisement
Advertisement