कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक अब देश के कई राज्यों में सुनाई देने लगी है. राजधानी दिल्ली, मध्यप्रदेश के कुछ शहर, गुजरात और राजस्थान में सरकार पूरी तरह से एक्शन में वापस लौट आई है. मुख्यमंत्री हाईलेवल मीटिंग कर रहे हैं. मध्य प्रदेश और गुजरात के बड़े शहरों में नाइट कफ्यू लगाया गया है. उधर पूरे राजस्थान में रात के समय कर्फ्यू रहेगा. वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार डराने की हद तक तेज हो गई है. दिल्ली में सबसे ज्यादा फिक्र मौतों की ताबड़तोड़ तादाद को लेकर है. देश की 20 फीसदी मौतें अकेले दिल्ली में हो रही हैं. लापरवाही चरम पर है. देखें खबरदार.