scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi ने क्यों लगवाई covaxin, क्या है भारतीय सैनिकों का मिशन जोजिला? देखें खबरदार

PM Modi ने क्यों लगवाई covaxin, क्या है भारतीय सैनिकों का मिशन जोजिला? देखें खबरदार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना टीके की पहली डोज लगवा ली है. उन्हें भारत बायोटेक की स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सिन का डोज दिया गया. वो असम का गमछा गले में डालकर दिल्ली के AIIMS पहुंचे. वहां पुडुचेरी की पी निवेदा ने उन्हें टीका लगाया, इस दौरान केरल की सिस्टर रोसम्मा अनिल पास में खड़ी थीं. सिस्टर के मुताबिक पीएम ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वैक्सीन लगा भी दी पता भी नहीं चला. पीएम का संदेश था स्वदेशी वैक्सीन के प्रति विश्वास और वैक्सीन को लेकर सारी हिचक दूर करना. हालांकि विपक्ष ने इसमें राजनीतिक संकेत भी देखे और आरोप लगाया कि वैक्सीन लगवाते हुए असम, केरल और पुडुचेरी के संकेत. एक तरह के चुनावी इशारे हैं. पीएम मोदी ने तो वैक्सीन लगवा ली लेकिन आपका रजिस्ट्रेशन कैसे होगा? नेताओं और हमारे देश के सीनियर नागरिकों की वैक्सिनेशन रिपोर्ट के साथ साथ उन लोगों के टीकाकरण की बात भी करेंगे जो बॉर्डर पर दुश्मनों को हर रोज ताबड़तोड़ वैक्सीन देते हैं. भारतीय सेना का मिशन जोजिला क्या है, इसे भी जानना जरूरी है. देखें खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.

Advertisement
Advertisement