लॉकडाउन की दूसरी लहर आ रही है? क्या कोरोना का नया स्ट्रेन दुनिया के तमाम देशों को फिर से जकड़ेगा? ब्रिटेन नए कोरोना की जंजीरों में लॉक हो गया है. वहां लॉकडाउन लगने से भारत सहित दुनिया के तमाम देश टेंशन में हैं. बोरिस जॉनसन 26 जनवरी को भारत नहीं आएंगे. उनकी भारत यात्रा रद्द हो गई है. इस बार वो गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि थे. कोरोना के कड़वे अनुभवों ने दुनिया के तमाम देशों को तेजी से रियेक्ट करना सिखाया है. अब संक्रमण की गिरफ्त में आने वाले देश पाबंदियां और लॉकडाउन लगाने में देर नहीं करते. वैक्सीन आने के बाद भी सावधानी जरूरी है. वहीं देश के कई राज्यों में परिंदों की रहस्यमय मौत से देशव्यापी दहशत फैल गई है. कोरोना तो गया नहीं लेकिन बर्ड फ्लू आ गया. कोरोना के नए स्ट्रेन के साथ बर्ड फ्लू का डबल अटैक काफी परेशान करने वाला है. देखें खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.