एक्सपर्ट कमेटी ने भारत के स्वदेशी टीके कोवैक्सिन को भी इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. क्लीनिकल ट्रायल मोड में अतिरिक्त सावधानियों के साथ हैदराबाद की कंपनी भारत बायोटेक की वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिली है. ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड के बाद भारत में ये दूसरी वैक्सीन है, जिसके इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत मिली है. ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन कोविशील्ड को भारत में पुणे का सीरम इंस्टीट्यूट बना रहा है. ऑक्सफोर्ड की कोविशील्ड और भारत बायोटेक के कोवैक्सीन दोनों को अभी भी भारत में DGCI की मंजूरी मिलनी बाकी है. 2 दिनों तक एक्सपर्ट कमेटी की बैठक में अहमदाबाद के कैडिला हेल्थकेयर की वैक्सीन के थर्ड फेज ट्रायल को भी मंजूरी दी गई है. कोरोना के जिस स्वदेशी टीके की मंजूरी एक्सपर्ट कमेटी से मिली है, उस कोवैक्सिन को भारत बायोटेक, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के साथ मिलकर तैयार कर रहा है. दोनों वैक्सीन से कैसे भारत जीतेगा कोरोना से जंग, देखें खबरदार, चित्रा त्रिपाठी के साथ.