scorecardresearch
 
Advertisement

Britain से आ रहा Coronavirus का नया खतरा, कितना तैयार है India? देखें खबरदार

Britain से आ रहा Coronavirus का नया खतरा, कितना तैयार है India? देखें खबरदार

कोरोना महामारी ने लगभग पूरा साल पूरा का पूरा 2020 बर्बाद कर दिया. दुनिया भर में लोग इस उम्मीद में हैं कि नया साल कुछ राहत लेकर आएगा. नये साल से पहले ही नये कोरोना ने दस्तक दे दी है. कोरोना वायरस का एक नया स्ट्रेन यानी नया रूप सामने आया है. ये पहले के मुकाबले 70 प्रतिशत ज्यादा तेजी से फैलता है. कोरोना के इस नये वर्जन ने दुनिया भर में दहशत फैला दी है. ब्रिटेन में इसका फैलाव बहुत तेजी से हुआ है. यूरोपियन यूनियन के तमाम देशों ने और भारत ने भी फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है. आज आपको विस्तार से बताएंगे कि 'नए कोरोना' से दुनिया कैसे कांप रही है? कहां तो सब वैक्सीन की तैयारियों में लगे हैं और कहां कोरोना का ये नया रूप आ गया. अब सवाल ये भी है कि क्या नये रूप वाले कोरोना पर मौजूदा वैक्सीन का असर होगा? भारत में कोरोना टीकाकरण जनवरी 2021 से शुरू होने की संभावना है. ये बात स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कही है, यानी 2021 को हैप्पी न्यू वैक्सीन ईयर बनाने की पूरी तैयारी चल रही है. देखें खबरदार.

Advertisement
Advertisement