आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत का वैक्सीन एक्शन प्लान सामने रखा है. सब कुछ ठीक रहा तो फरवरी तक भारत के पास दो वैक्सीन होंगे. मार्च से टीकाकरण शुरू हो जाएगा. भारत की 135 करोड़ की आबादी के लिए वैक्सीन कार्यक्रम बनाना आसान नहीं है. भारत में कोरोना की लहर को हराने के लिए वैक्सीन की भी लहर चाहिए होगी. ये लहर लाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी और टीकाकरण करना होगा. भारत अपना वैक्सीन प्लान बना रहा है तो अमेरिका और ब्रिटेन अब बस टीकाकरण शुरु करने ही वाले हैं. वहीं जम्मू-कश्मीर के इतिहास के सबसे बड़े जमीन घोटाले में फारुक अबदुल्ला के नाम पर ऐसी रोशनी पड़ी कि वो एक्सपोज हो गए. उनका नाम ऐसे लोगों की लिस्ट में आ गया है, जिन्होंने रोशनी एक्ट की आड़ में प्रॉपर्टी बनाई, सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे किए. देखिए खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.