scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: Unlock को लेकर सरकारें बरत रही हैं काफी एहतियात, जानिए क्यों

खबरदार: Unlock को लेकर सरकारें बरत रही हैं काफी एहतियात, जानिए क्यों

कोरोना की दूसरी लहर के कहर में आई नरमी के बाद अब देश ने अनलॉक होना शुरु कर दिया है. दिल्ली में सोमवार से अनलॉक पार्ट-टू की शुरुआत हो जाएगी. महाराष्ट्र ने भी पांच चरणों में अनलॉक का प्लान पेश कर दिया है. लेकिन सभी राज्य लॉकडाउन में छूट देने से पहले काफी सावधानी बरत रहे हैं. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि कोरोना के दूसरे वेव आई भयावहयता को सभी ने देखा है, ऐसे में उस तरह की स्थिति न आए इसके लिए सरकारें प्रयासरत हैं. देखें वीडियो.

India is witnessing a significant decrease in corona cases from the past few weeks. Delhi is entering under unlock part two from Monday. Maharashtra has also announced the plan for a five-level unlock. But all the states are taking measures before giving relaxation in the lockdown after the situation was erupted by the second wave of the corona. Watch video.

Advertisement
Advertisement