scorecardresearch
 
Advertisement

UK को Lock करने वाले Coronavirus के New Strain की India में एंट्री! देखें खबरदार

UK को Lock करने वाले Coronavirus के New Strain की India में एंट्री! देखें खबरदार

जिस तरह थोड़े समय के अंतराल के बाद फोन अपना रूप रंग बदलकर लॉन्च होते हैं, उसी तरह कोरोना वायरस का नया वर्जन दुनिया के न चाहते हुए भी लॉन्च हो चुका है. भारत सहित 17 देशों में फैल चुका है. 2019 में जिस वायरस के संक्रमण की शुरुआत हुई, उसने 2020 को बर्बाद कर दिया. अब 2020 के अंत में जब कोरोना वायरस नये रंग रूप में सामने आया है तो पूरी दुनिया परेशान और आशंकित है. भारत में भी इस नये स्ट्रेन की पुष्टि हो चुकी है. यहां 6 मामले सामने आए हैं. लोगों से लेकर अधिकारियों तक सबके मन में सवाल हैं. इन्हीं सवालों के साए में भारत की वैक्सीन प्रैक्टिस और ट्रायल भी जारी है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में टीम इंडिया के प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया का सिर चकरा गया है. वहीं अब कारों की ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट दोनों पर एयरबैग्स को अनिवार्य करने का प्रस्ताव मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट और हाइवेज की तरफ से दिया गया है. आज पीएम मोदी ने मालगाड़ियों के फुलस्पीड कॉरिडोर के न्यू भाउपुर-न्यू खुर्जा सेक्शन का उद्घाटन किया है. देखें खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.

Advertisement
Advertisement