देश में कोरोना वैक्सीनेशन की तारीख आ गई है. पीएम मोदी ने देश को खुशखबरी दी है कि 16 जनवरी से देश में वैक्सीनेशन ड्राइव शुरु हो जाएगी. यानी वैक्सीन लगाई जाने लगेगी, जिसकी तैयारी पहले ही पूरी हो चुकी है. वहीं आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल दौरे पर थे. जहां उन्होंने ममता बनर्जी को सियासी तौर पर कंगाल करने के लक्ष्य के साथ, एक मुट्ठी चावल अभियान की शुरुआत की है. वहीं हार बर्दाश्त करना हर किसी के बस की बात नहीं होती. अगर हार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की हो तो उसके खिलाड़ी से लेकर दर्शक तक बदमतीजी पर उतर आते हैं. आज सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह पर ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने नस्लीय टिप्पणियां की हैं, जिसको लेकर विवाद हो गया है. आखिर इन घटनाओं की वजह क्या है, देखें खबरदार, चित्रा त्रिपाठी के साथ.