रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग अब विश्व युद्ध की ओर बढ़ रही है क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति ब्रसेल्स में हैं. नेटो, जी-7 और यूरोपीय संघ ने आपातकालीन बैठकों के ज़रिए रूस के फाइनल इलाज पर मंथन किया है. अब तक पश्चिमी देशों की तरफ से रूस के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंध लगाकर दबाव बनाने की रणनीति रही है लेकिन आगे ये युद्ध एक खतरनाक मोड़ भी ले सकता है. सैन्य अभियान अगर दोनों तरफ से शुरू हो गए तो दुनिया विनाश की खाई में चली जाएगी. इस समय पुतिन के खिलाफ हर तरफ से मोर्चाबंदी हो रही है. नये और पहले से कड़े सैंक्शन लगाकर रूस को रोकना एक विकल्प है लेकिन अगर पुतिन ने कोई और माइंडगेम खेला तो सारी कैलकुलेशन सारा गणित बदल जाएगा. देखें खबरदार