scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: सिद्धू के लिए पहले देश या इमरान की दोस्ती?

खबरदार: सिद्धू के लिए पहले देश या इमरान की दोस्ती?

क्या सिद्धू को इमरान खान के बुलावे पर उनके शपथ ग्रहण में पाकिस्तान जाना चाहिए. क्योंकि बीजेपी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने आज सिद्धू पर बाउंसर फेंका है कि आखिर क्यों वो इमरान खान के लिए खुशी मनाने पाकिस्तान के लिए दौड़े जा रहे हैं. वो भी तब जब वो एक मंत्री हैं. सांसद रह चुके हैं. वो भी तब जब. भारत सरकार के लिए किसी भी स्तर पर पाकिस्तान से कोई बुलावा अब तक नहीं आया. जब एक कदम बढ़ाने पर दो कदम चलने की बातें करने वाले इमरान खान हमसे हिचक रहे हैं. तो फिर नवजोत सिंह सिद्धू को क्यों इतनी जल्दबाज़ी हो गई कि वो सामने आकर ये कहने लगे कि उन्हें तो न्योता आया है. और वो पाकिस्तान जाएंगे.

Advertisement
Advertisement